सीट बंटवारे पर LJP-R का बड़ा संकेत: चिराग बोले- 'अभी बातचीत जारी, मंत्री होने के नाते सरकारी कामकाज भी जरूरी'

सीट बंटवारे पर LJP-R का बड़ा संकेत: चिराग बोले- 'अभी बातचीत जारी, मंत्री होने के नाते सरकारी कामकाज भी जरूरी'

Chirag Paswan- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में जारी गतिरोध के बीच लोजपा-आर के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बड़ा संकेत दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन के भीतर सीटों को लेकर बातचीत चल रही है।

 

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर) के अध्यक्ष और  Central Minister Chirag Paswan ने बड़ा संकेत दिया है।

 

सीट बंटवारे के साथ सरकारी कामकाज पर भी ध्यान


चिराग पासवान ने गुरुवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गठबंधन के भीतर बातचीत चल रही है। उन्होंने आगे अपनी दोहरी जिम्मेदारियों पर जोर देते हुए कहा, "ऐसे में मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां हैं। जब तक मैं मंत्री हूं तब तक मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है। फिलहाल मैं उसे देखने जा रहा हूं।" उनके इस बयान से स्पष्ट होता है कि वह सीट बंटवारे की चर्चाओं के साथ-साथ अपने सरकारी कामकाज पर भी ध्यान दे रहे हैं।


चिराग को मनाने की जिम्मेदारी नित्यानंद और धर्मेंद्र प्रधान को सौंपी गई


उधर, सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की अलग-अलग बैठकों का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में लोजपा-आर प्रमुख चिराग पासवान को मनाने

के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय और धर्मेंद्र प्रधान क जिम्मेदारी सौंपी गई है।

#thebharatnews