ट्रंप के टकराने का नतीजा! एलन मस्क ने एक झटके में गंवाई पाकिस्तान के डिफेंस बजट से तीन गुना रकम

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप दोस्त से अब दुश्मन बन गए हैं। इसका खामियाजा मस्क को भुगतना पड़ रहा है। गुरुवार को ट्रंप के एक बयान के कारण टेस्ला के शेयर धड़ाम हो गए। इससे कंपनी का 152 अरब डॉलर का मार्केट कैप स्वाहा हो गया।
एलन मस्क की नेटवर्थ में गुरुवार को भारी गिरावट आई।
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क को अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump से टकराना महंगा पड़ रहा है। बजट बिल को लेकर ट्रंप और मस्क में ठनी हुई है। इसका असर टेस्ला के शेयरों पर भी दिख रहा है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट आई। कंपनी का शेयर 14% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे कंपनी को सिर्फ तीन घंटे में 152 बिलियन डॉलर का भारी भरकम नुकसान हुआ। यह टेस्ला के इतिहास का सबसे बुरा दिन था।
Tesla के शेयरों में गिरावट से मस्क की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ में 33.9 अरब डॉलर की गिरावट आई जो पाकिस्तान के कुल डिफेंस बजट से तीन गुना है। पिछले साल यानी 2024 में पाकिस्तान का डिफेंस बजट 11 अरब डॉलर था। इस गिरावट से मस्क की नेटवर्थ अब 335 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 97.9 अरब डॉलर की गिरावट आई है। यह रकम गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ (82.5 अरब डॉलर) से ज्यादा है।
टेस्ला का मार्केट कैप
Trump और Muskमें तकरार से निवेशक बुरी तरह डर गए हैं। पहले निवेशकों को उम्मीद थी कि मस्क की कंपनियों को ट्रंप प्रशासन से अच्छे संबंध होने का फायदा मिलेगा। लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। यह विवाद सरकार के बजट बिल को लेकर शुरू हुआ। मस्क ने बजट बिल को 'घिनौना' बताया था। इसके जवाब में ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, "बजट में पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका है कि एलन की सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दो। मुझे हमेशा हैरानी होती थी कि बाइडेन ने ऐसा क्यों नहीं किया!"
ट्रंप की इस धमकी का टेस्ला के शेयरों पर बहुत बुरा असर पड़ा। कंपनी का वैल्यूएशन 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे गिर गया और गुरुवार को 916 बिलियन डॉलर पर आ गया। टेस्ला के साथ-साथ SpaceX पर भी खतरा मंडरा रहा है। मस्क की रॉकेट कंपनी को संघीय सरकार से अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इसमें NASA के भी कई अहम मिशन शामिल हैं। SpaceX की एक सब्सिडियरी Starlink है, जो सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देती है।