'पहेली' से डेब्यू करतीं सोहा अली खान, शाहरुख खान ने साइन की फिल्म और रानी मुखर्जी ने एक्ट्रेस को कर दिया रिप्लेस

शाहरुख खान की मूवी 'पहेली' साल 2005 में रिलीज हुई थी। इसमें शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी बतौर हीरोइन नजर आई थीं। पर क्या आप जानते हैं डायरेक्टर अमोल पालेकर पहले सोहा अली खान को इसके लिए कास्ट किया था, लेकिन शाहरुख के आने के बाद रानी ने सोहा को रिप्लेस कर दिया।
शाहरुख खान के आने के बाद सोहा को 'पहेली' में रानी मुखर्जी से कर दिया था रिप्लेस
शर्मिला टैगोर की बेटी और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। वो साल 2005 में शाहरुख खान की 'पहेली' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थीं, लेकिन उनकी जगह रानी मुखर्जी को लिया गया। शाहरुख के फिल्म साइन करने के बाद सोहा को निकाला गया था।
Soha Ali Khan ने हाल ही में 'मैशेबल इंडिया' से बात की और बताया कि असल में क्या हुआ था। उन्होंने कहा, 'ये मेरी पहली फिल्म थी। मैंने सिटी बैंक की नौकरी छोड़ दी थी। मुझे 17,000 रुपये किराया देना था। मेरी सैलरी अच्छी थी। और मेरा प्लान लंदन जाने का था।
लंदन में बसने का सोच रही थीं सोहा
वो आगे कहती हैं, 'मैं सोच रही थी कि मुझ वहां वर्क परमिट मिल जाएगा तो और वहीं बस जाऊंगी। फिर अमोल पालेकर मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे स्क्रिप्ट के बारे में बात की। मुझे मेरे भाई (सैफ अली खान) और मेरी मां (शर्मिला टैगोर) की वजह से कुछ फिल्मों के ऑफर मिले थे।'
फिल्म के लिए छोड़ दी थी बैंक की नौकरी
सोहा ने आगे बताया, 'मैं ये मूवी करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि मुझे नौकरी छोड़नी होगी, क्योंकि इसमें कुछ महीने लगेंगे।' सोहा ने कहा कि अमोल उनके साथ एक एक्टर को लॉन्च करना चाहते थे। वो कहती हैं, 'उस समय मुझे समझ नहीं आया कि अगर आपको साइन नहीं किया गया है और अगर आपने शूटिंग नहीं की है, तो इसका मतलब है कि यह 100 प्रतिशत पक्का नहीं है। मुझे ये नहीं पता था, इसलिए मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी।'
शाहरुख के आने के बाद बाहर हो गईं सोहा
इसके बाद अमोल ने सोहा को फोन किया और कहा, 'शाहरुख खान ये रोल निभा रहे हैं।' फिर सोहा ने खुशी से कहा, 'अरे वाह, ये तो कमाल है।' फिर उन्होंने कहा, 'नहीं, तुम समझ नहीं रही हो। इसका मतलब है कि तुम ये रोल नहीं निभा रही हो। कोई और निभाएगा।' फिर मैंने सोचा कि अब क्या करें, किराया कैसे भरेंगे। आखिरकार रानी मुखर्जी ने सोहा की जगह ली। फिर सोहा ने इसी साल शाहिद कपूर के साथ 'दिल मांगे मोर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। अनंत महादेवन ने निर्देशन किया था।
#thebharatnews