कोल्ड ब्लडेड मर्डर का प्लान... राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम पर एक्शन तो बीजेपी सांसद कंगना रनौत का तगड़ा रिएक्शन

Kangana Ranuat on Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने टिप्पणी की है। उन्होंने सोनम रघुवंशी पर निशाना साधा। बीजेपी सांसद ने कहा कि यह कितना बेतुका है। एक महिला शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि वह अपने माता-पिता से डरती है, लेकिन वह सुपारी किलर के साथ एक नृशंस हत्या की योजना बना सकती है।
सोनम रघुवंशी केस में क्या बोलीं कंगना रनौत
नई दिल्ली: Indor Raja Raghuvanshi murdercase में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस सनसनीखेज मामले में पत्नी सोनम पर ही पूरी साजिश के आरोप लगे हैं। 23 मई से लापता सोनम करीब 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर से पकड़ी गई। उसने खुद पुलिस के सामने सरेंडर किया। अब मेघालय पुलिस सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर शिलॉन्ग ले जा रही है। इस बीच पूरे मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत रिएक्ट किया है। उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में Sonam Ko Bahut Sunaya। उन्होंने सोनम को बेवकूफ करार दिया।
सोनम रघुवंशी को कंगना ने कहा- बेवकूफ औरत
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से सांसद Kangana Ranuat अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राजा और सोनम रघुवंशी की तस्वीर के साथ एक स्टोरी शेयर की। बीजेपी सांसद ने अपने नोट में इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण, क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुका करार दिया। कंगना रनौत ने लिखा, 'यह कितना बेतुका है! महिला शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि वह अपने ही माता-पिता से डरती है लेकिन वह सुपारी किलर के साथ एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर का प्लान बना सकती है।'
'कितना बेतुका और बेवकूफी भरा कदम था...'
कंगना रनौत ने आगे लिखा कि यह घटना लगातार मेरे दिमाग में चल रहा है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं। उफ्फ अब सिरदर्द हो रहा है। वह तलाक भी नहीं ले सकती या अपने प्रेमी के साथ भाग भी नहीं सकती। कंगना ने कहा कि कितना क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर कितना बेतुका और बेवकूफी भरा कदम था। ऐसे बेवकूफ लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वो किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बीजेपी सांसद का कमेंट
बीजेपी सांसद ने कहा कि हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वो नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, लेकिन यह सच नहीं है। बुद्धिमान लोग अपने भले के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन याद रखें कि एक बेवकूफ व्यक्ति को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है। अपने आस-पास के बेवकूफों के प्रति बहुत सचेत रहें। बता दें कि 11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई थी। इसके बाद वो मेघालय हनीमून मनाने पहुंचे थे। शिलॉन्ग में हनीमून के लिए जाने का टिकट भी सोनम ने ही कराया था।
सोनम को गिरफ्तार कर शिलॉन्ग ले जा रही मेघालय पुलिस
पुलिस के अब किए गए खुलासे पर गौर करें तो Raja Raghuvanshi murder plan by Sonam । इसमें उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह के भी शामिल होने के आरोप हैं। इस मामले में सोनम ने तीन लोगों को सुपारी दी थी। पुलिस ने अब तक इस हत्याकांड में 5 लोगों की गिरफ्तारी की है। सोनम को बिहार के रास्ते शिलॉन्ग ले जाया जा रहा।