ड्रग माफिया पर पुलिस का प्रहार: 50 हजार का इनामी तस्कर लखनऊ मुठभेड़ में घायल, दो आरोपी गिरफ्तार
Lucknow Drug Mafia Encounter: लखनऊ के मोहनलालगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी ड्रग तस्कर पंकज त्रिपाठी घायल होकर गिरफ्तार हुआ। उसका साथी भी पकड़ाया है।
संदीप तिवारी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी ड्रग तस्कर पंकज त्रिपाठी को पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। पंकज त्रिपाठी लंबे समय से कौशांबी से लेकर लखनऊ तक गांजा और अन्य ड्रग्स की सप्लाई में सक्रिय था। एएनटीएफ और लखनऊ पुलिस को उसकी गतिविधियों की कई दिनों से सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद उसे दबोचने के लिए विशेष टीम बनाई गई थी।
रात करीब 2:30 बजे हुई मुठभेड़
यह मुठभेड़ मोहनलालगंज इलाके की कनकहा चौकी के पास रविवार देर रात करीब 2:30 बजे हुई। एएनटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि थाना सैनी, जनपद कौशांबी के एनडीपीएस केस में वांछित और इनामी तस्कर पंकज त्रिपाठी अपने साथी के साथ इलाके में सक्रिय है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जेबरौली गांव के पास गश्त तेज की। इसी दौरान दो बाइक सवार संदिग्ध युवक उधर से गुजरते दिखाई दिए।
कौशांबी के हैं दोनों तस्कर
पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बाइक की गति तेज कर दी। पुलिस टीम ने पीछा किया, तभी एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें पंकज त्रिपाठी के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह बाइक से गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने पंकज और उसके साथी नरेंद्र त्रिपाठी को मौके पर ही दबोच लिया। नरेंद्र भी कौशांबी का रहने वाला है जो पंकज के साथ मिलकर ड्रग्स की तस्करी करता था।
गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश
पुलिस को मौके पर तलाशी लेने पर 0.315 बोर का देसी तमंचा, दो खाली खोखे, एक जिंदा कारतूस, बाइक, दस्तावेज और 2,050 रुपये नकद मिले। वहीं एएनटीएफ का कहना है कि बरामद दस्तावेज तस्करी नेटवर्क के कई अहम राज खोल सकते हैं। सभी सामग्री को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीडीसीपी साउथ और एसीपी मोहनलालगंज मौके पर पहुंचे और हालात का निरीक्षण किया।
घायल पंकज को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अब उसके गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दे रही है।
पूछताछ में खुल सकते हैं राज
एडीसीपी साउथ रल्लापल्ली वसंत कुमार ने बताया कि पंकज त्रिपाठी कौशांबी में दर्ज एनडीपीएस केस में फरार था और भारी मात्रा में मादक पदार्थों की सप्लाई करता था। तस्करी के नेटवर्क में उसकी मजबूत पकड़ के कारण ही उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एडीसीपी के अनुसार, पूछताछ में कई और बड़े खुलासों की उम्मीद है, क्योंकि गिरोह का नेटवर्क कई जिलों तक फैला हुआ है।
पुलिस और एएनटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में एएनटीएफ लखनऊ यूनिट के उपनिरीक्षक मनीष कुमार, हेड कॉन्स्टेबल धीरेन्द्र राय, हेड कॉन्स्टेबल राजेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल अजय कुमार यादव, कॉन्स्टेबल नीरज सिंह शामिल रहे।

